मिशन 'वन नेशन वन इलेक्शन' सराहनीय: प्रियंका

    23-Sep-2024
Total Views |
 
Priyanka Shakti Thakur
 
नागपुर।
भारतीय जनता पार्टी (महाराष्ट्र प्रदेश) के महामंत्री, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रियंका शक्ति ठाकुर (Priyanka Shakti Thakur) ने कहा कि 'एक राष्ट्र एकल चुनाव' के बुलंद नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी देकर पुनः भारत देश को एकता के सूत्र से मजबूती देने का प्रयास किया है। इस पर विवादों का उठना लाज़मी है।
 
सत्ता के केंद्रीकरण का ख़तरा विपक्षी दलों को अखरेगा किंतु दलीय राजनीति और संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के जो लोग पक्षधर हैं, उन्हें 'वन नेशन वन इलेक्शन' की संकल्पना बहुत ही प्रासंगिक और सूझ-बूझवाली लगेगी। ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं को नजरअंदाज कर दिए जाने का डर जिन्हें है, उन्हें वे विश्वास दिलाती हैं कि लोकसभा और विधानसभा दोनों के जनप्रतिनिधि अपने जनसामान्य की आवश्यकताओं और समस्याओं को भूल जाएं, यह लोकतंत्र में असंभव बात है और 100 दिनों के अंदर ही स्थानीय निकायों के चुनाव तो इस बात का ठोस प्रमाण है ही कि गांव की जनता हो अथवा शहर- कस्बों के लोग, उनके एक वोट की ताकत उनके स्वराज का प्रतीक है। इसके अलावा देश में हर छह माह में कहीं न कहीं चुनाव होते रहने से और आचार संहिता लगने से योजनाओं से सम्बंधित निर्णय रुक जाते हैं, उन योजनाओं का क्रियान्वयन न होने से विकास कार्य बाधित होते हैं। चुनावी व्यवस्था में जनता का समय और ऊर्जा तीन गुना अधिक खर्च हो जाती है।
 
बार-बार के चुनाव करोड़ों-अरबों रुपयों का खर्च करा जाते हैं सो अलग। 'चुनाव' लोकतंत्र का सही मायने में खुशी का पर्व बने न कि ड्यूटी करने वालों के मन का डर बने- नो टेंशन वर्क विथ फुल डेडिकेशन लेकर आया है यह वन नेशन वन इलेक्शन स्कीम, उन्होंने प्रस्ताव के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा।