- कई व्यापारियों का किया शिकार
(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिस की चंगुल में फंसे पत्रकार सुनील हजारी (Journalist Sunil Hazari) के कारनामे लोग लगातार उजागर करते आ रहे हैं। पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद जेल रवाना हुए हजारी पर एक पेट्रोल पंप संचालक ने भी १० लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
हालांकि पेट्रोल पंप संचालक ने उसे घास नहीं डाली। एनआईटी के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से मिलीभगत कर हजारी ने पेट्रोल पंप संचालक तुमसरे को घेरा था। मानेवाड़ा से बेसा रोड पर तुमसरे का पेट्रोल पंप है। तुमसरे एक संस्था के उस समय अध्यक्ष थे। हजारी ने संस्था में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए तुमसरे के खिलाफ ३ खबरें प्रकाशित कीं। इसके बाद तुमसरे को बातचीत के लिए अपने कार्यालय में बुलाया। तुमसरे ने बताया कि वे अपने एक साथी के साथ हजारी के कार्यालय पहुंचे तो साथी को वहीं बिठाकर हजारी तुमसरे को लेकर एक अन्य केबिन में गया और वहां पर मामले को शांत करने के बदले में पूरे १० लाख की मांग की। तुमसरे ने पैसे देने से मना कर दिया और वहां से निकल गए।
एक सराफा व्यापारी से भी हजारी ने इसी प्रकार १० लाख की डिमांड की थी। लोगों का कहना है कि वह १० लाख से कम पर बात ही नहीं करता था। शुरुआत १० लाख से कर ६-७ लाख पर थम जाता था। भविष्य में सुनील हजारी द्वारा प्रताड़ित किए गए अन्य लोग भी सामने आ सकते हैं।