वन नेशन-वन इलेक्शन, मोदी सरकार का एक और मास्टरस्ट्रोक : खोपड़े

    19-Sep-2024
Total Views |
- समय और पैसा बचेगा, विकासकार्यों को मिलेगी गति

Krishna Khopde 
नागपुर।
पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े (Krishna Khopde) ने बताया कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन को केंद्रीय मंत्रीमंडल में मंजूरी के साथ ही फिर एक क्रांतिकारी निर्णय लेने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस निर्णय से सभी देशवासी बेहद खुश हैं क्योंकि एक साथ चुनाव कराने से समय और पैसा दोनों की बचत होगी। बार-बार होनेवाले चुनाव से जनता को राहत मिलेगी। इस निर्णय का स्वागत करते हुये विधायक कृष्णा खोपड़े ने सभी देशवासियों को बधाई दी।
 
उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग क्षेत्रो में बार-बार चुनाव होने से लगातार कहीं न कहीं आचार संहिता बनी रहती थी जिस वजह से विकासकार्यों में बार-बार बाधा उत्पन्न होती थी। साथ ही विकास कार्यों में बेवजह विलंब होने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था। इस निर्णय से विकासकार्य न केवल समय में पूर्ण होंगे बल्कि विकासकार्यों को गति मिलेगी। चुनाव के बचे हुये पैसे से और अधिक विकासकार्य तथा जनहित की योजनाएं लाने में मदद मिलेगी।