रविवार को शहर में भारी वाहनों को 'नो एंट्री'

    14-Sep-2024
Total Views |
 
No entry
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का रविवार 15 सितंबर को नागपुर दौरा है. वे नागपुर विमानतल से काटोल रोड स्थित रामदेवबाबा कॉलेज जाएंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रविवार 15 सितंबर को तड़के 3 बजे से रात 12 बजे तक नागपुर ग्रामीण की ओर से भारी वाहनों को नागपुर शहर के भीतर 'नो एंट्री' रहेगी.
 
इन वाहनों को नागपुर के आउटर रिंग रोड का उपयोग करना है. शहर यातायात उपायुक्त शशिकांत सातव के अनुसार जिन भारी वाहनों को निर्धारित समय पर प्रवेश की अनुमति है. उन्हें भी 15 सितंबर को तड़के 3 बजे से रात 12 बजे तक शहर में प्रवेश पाबंदी रहेगी.