(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
डीसीपी के तौर पर पहली मर्तबा नियुक्ति पाने वाली महक स्वामी और रश्मिता राव को शहर पुलिस (Nagpur police) में तैनाती दी गई है. महक स्वामी को जोन 3 और रश्मिता राव को जोन 4 की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों ही भारतीय पुलिस सेवा की 2020 वैच की अधिकारी हैं. परिवीक्षाधीन कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें एएसपी के तौर पर तैनाती दी गई थी.
यह कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें उपायुक्त बनाया गया है. कानून व्यवस्था और अपराध के लिहाज से दोनों ही जोन काफी महत्वपूर्ण और संवेदनशील हैं. जोन 3 में जहां संघ मुख्यालय और शहर का सबसे बड़ा बाजार है, वहीं जोन-4 अपराध के लिए पहचाना जाता है. पहली मर्तबा युवा और महिला अधिकारियों को इस तरह महत्वपूर्ण जोन सौंपे गए हैं. जोन-3 में इसके पूर्व डीजीपी रश्मि शुक्ला और प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में तैनात निर्मला देवी ने महिला डीसीपी के तौर पर काम किया है. इसी तरह जोन-4 में रश्मिता राव दूसरी महिला डीसीपी हैं. इसके पूर्व शारदा निकम यहां तैनात थीं.