- एसईसीआर-सांसदों की बैठक में उठी मांग
नागपुर।
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत आने वाले संसदीय क्षेत्र के सांसदों और उनके प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को आयोजित बैठक में नागपुर से पुणे और नागपुर से अयोध्या के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat express) की मांग केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रतिनिधि के त्तौर पर उपस्थित विधायक कृष्णा खोपड़े ने की। उन्होंने कहा कि इतवारी स्टेशन को नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नाम दिए जाने पर रेलवे का आभार लेकिन हमारी जरूरतें इससे अधिक हैं। समय की मांग है कि नागपुर से पुणे और अयोध्या को तेज गति वाली ट्रेनों से जोड़ा जाए। इसके लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से बेहतर कुछ नहीं है, इसलिए रेलवे ने इस विषय को प्राथमिकता देनी चाहिए।
खोपड़े ने रेल अधिकारियों से कहा कि इतवारी स्टेशन को नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नाम तो दिया गया लेकिन साथ ही उनकी प्रतिमा भी स्थापित होना चाहिए। बोस के लिए यह वास्तविक सम्मान होगा। इसके अलावा उन्होंने नागपुर को जोन बनाने की मांग भी उठाई। साथ ही भांडेवाड़ी स्टेशन का विस्तार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इतवारी स्टेशन का जारी विकास कार्य जल्दी पूरा करने, कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को दोबारा शुरू करने, लकड़गंज पुलिस स्टेशन की कॉलोनी की जमीन पर रेल कर्मियों के लिए स्मार्ट निवासी संकुल बनाने की मांग की। रेलवे बजट में नागपुर डिवीजन के तहत कलमना में आरओएच (गुड्स ट्रेन रिपेयर प्रोजेक्ट) के लिए २०० करोड़ रुपये मंजूर किए गए है और इस परियोजना को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध किया गया है। इस प्रोजेक्ट को कलमना में ही लागू करने की मांग की गई।
बैठक में विकास कार्यों की दी जानकारी
बैठक की अध्यक्षता सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने की। उनके अलावा बैठक में राजनांदगांव, गड़चिरोली-चिमुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, भंडारा-गोंदिया, रामटेक, बालाघाट, चंद्रपुर के अलावा राज्यसभा सांसद व उनके प्रतिनिधियों की भी उपस्थित रही। मंडल प्रबंधन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी च अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। अधिकारियों द्वारा सांसदों को मंडल में जारी विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।