नागपुर।
सरकार की विविध योजनाओं की आम नागरिकों को जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री योजनादूत (CM Yojana Doot) उपक्रम शुरू किया गया है। राज्य में कुल ५० हजार योजनादूत नियुक्त किए जाएंगे। संडे को दोपहर तक नागपुर संभाग में १,७१९ उम्मीदवारों ने पंजीयन करवाया। वहीं राज्यभर में यह संख्या २५ हजार तक पहुंच गई है। १३ सितंबर तक क्षरपरीस वेबसाइट पर पंजीयन किया जा सकता है। प्रशासन ने अधिक से अधिक उम्मीदवारों से पंजीयन करने की अपील की है। उपक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक और शहरी भागों में प्रत्येक ५ हजार जनसंख्या के पीछे १ योजनादूत का चयन ६ महीनों के लिए किया जाएगा।
योजनादूत को प्रतिमाह १० हजार रुपये मानधन दिया जाएगा। नागपुर संभाग के ६ जिलों के लिए कुल ५,३६९ योजनादूत नियुक्त किये जाएंगे। अब तक नागपुर जिले से ४१७ उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है। वहीं भंडारा के ३२८, चंद्रपुर के ३९०, गड़चिरोली के १८३. गोंदिया के १५५ और वर्धा जिले के २४६ उम्मीदवारों ने पंजीयन करवाया है। इस उपक्रम के लिए १८ से ३५ आयु वर्ग के किसी भी शाखा से ग्रेजुएट होना जरूरी है। वह महाराष्ट्र का निवासी हो और कम्प्यूटर का ज्ञान हो। उसके पास स्मार्टफोन हो व आधार लिंक सहित बैंक खाता होना आवश्यक है।