पियुष चिवंडे ने संभाला काटोल एसडीओ का पदभार

    09-Aug-2024
Total Views |
 
Piyush Chiwande
 
काटोल।
जिलाधिकारी कार्यालय नागपुर के जिला महसूल अधिकारी पियुष चिवंडे ने काटोल उपविभागीय अधिकारी का पदभार संभाला। पूर्व उप विभागीय अधिकारी शिवराज पडोले ने काटोल के नए एसडीओ पियुष चिवंडे को कार्यभार सौंपा। तहसीलदार राजू रणवीर, नायब तहसीलदार विजय डांगोरे, नायब तहसीलदार भागवत पाटील, नरखेड के तहसीलदार उमेश खोडके, नायब तहसीलदार सुनीता चललावार, दत्तात्रय सालबर्डे, अतुल सुपारे ,रमेश पवार, मनीष चरडे, करुणाकर वाघमारे, भीमराव सहारे, तुषार पाटील ,नेतराम पांडे, गजानन नागवे, विनोद वाहिले, दीपनंदन गिरहे, आरिफ शेख ने नवनियुक्त एसडीओ पियुष चिवंडे का स्वागत किया।
 
पूर्व एसडीओ शिवराज पडोले को भावपूर्ण बिदाई देकर उनका सत्कार किया गया। एसडीओ पियुष चिवंडे ने बताया की, वे गडचिरोली के मूल निवासी हैं। एमपीएससी की परीक्षा पास होने पर अमरावती में वे एसडीओ पद पर रहे। फिर नागपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिल्हा महसूल अधिकारी का पद संभालने के बाद काटोल में वे एसडीओ पद के लिए चुने गए और इस बारे में बुधवार को ही राज्य सरकार का आदेश मिल गया। काटोल विधानसभा क्षेत्र में किसान ,गरीब जनता, छात्र, सभी की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सुलझाने का प्रयास करूंगा और इसके लिए मुझे उम्मीद है कि मेरे सभी सहयोगी मेरा सहयोग देंगे, इस आशय के विचार व्यक्त करते हुए चिवंडे ने सत्कार का जवाब दिया।
 
काटोल में कार्य करना गर्व की बात, कभी न भूलने वाला अनुभव: पडोले
पूर्व उप विभागीय अधिकारी शिवराज पडोले ने पद त्यागते समय बताया कि काटोल निर्वाचन क्षेत्र में जितना भी हो पाया मैने जनता की सेवा करने की कोशिश की। भविष्य में कभी भी मुझसे कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सहयोग या मार्गदर्शन मांगे तो मै जरूर सहायता करूंगा। : एसडीओ शिवराज पडोले के स्वभाव को शांत, तत्परता, समस्या को कुशलतापूर्वक हल करना, ऐसे गुण दर्शाते हैं। अपने कुशलतापूर्वक कार्य करने के गुण के चलते वे काटोल विधानसभा क्षेत्र में जनता में काफी लोकप्रिय रहे। कार्यकाल संपन्न होने के बाद तहसीलदार व सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें यादगार सेंड ऑफ दिया।