सावधान! हल्दीराम स्टोर्स की डब्बा बंद मिठाई में फंगस! FDA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

    08-Aug-2024
Total Views |

Fungus in packed sweets of Haldiram Stores in Yavatmal
 
 
यवतमाल :
हल्दीराम स्टोर से की डब्बा बंद मिठाई में फंगस लगने से हड़कंप मचा गया है. अब इस मामले में वंचित बहुजन अघाड़ी के जिला अध्यक्ष ने खाद्य एवं औषधि विभाग से शिकायत की गई. खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यवतमाल में हल्दीराम स्टोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
 
शहर के महादेव मंदिर रोड इलाके में हल्दीराम स्टोर से वंचित बहुजन अघाड़ी के जिला अध्यक्ष नीरज वाघमारे ने काजू चॉकलेट रोल मिठाई खरीदी. इसके लिए 305 रुपये का बिल ऑनलाइन चुकाया गया. घर जाकर उनकी बेटी मिठाई खा रही थी तो उसमें फफूंद लगी मिली. उन्होंने मिठाई का डिब्बा लेकर यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग पहुंचे. फफूंद लगी मिठाई का डिब्बा सहायक आयुक्त के पास पहुंचा और लिखित बयान के माध्यम से हल्दीराम स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
 
 
 
नीरज वाघमारे ने आरोप लगाया है कि हल्दीराम जैसी मशहूर फूड कंपनी फफूंद लगी मिठाइयां बेचकर फूड पॉइजनिंग से नागरिकों को मारने का काम कर रही है. वाघमारे की शिकायत के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त गोपाल माहोरे और उनकी टीम ने स्थानीय हल्दीराम स्टोर पर छापा मारा और वहां से मिठाइयों के नमूने लिए.
 
सहायक आयुक्त गोपाल माहोरे ने कहा कि चूंकि यहां बिकने वाली मिठाइयां नागपुर से आती हैं, इसलिए नागपुर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को सूचित कर दिया गया है और स्थानीय हल्दीराम स्टोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
 
इससे पहले नागपुर में हल्दीराम स्टोर्स में खाने-पीने की चीजों को लेकर ऐसी ही शिकायतें मिली थीं. वंचित जिला अध्यक्ष नीरज वाघमारे ने यवतमाल में हल्दीराम स्टोर में सभी खाद्य पदार्थों की जांच करने की मांग की है. निजर वाघमारे ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने वाली दुकान हल्दीराम का लाइसेंस रद्द करने की भी मांग की है.
 
वाघमारे ने यह भी आरोप लगाया है कि जब शहर में हर जगह मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं तो खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. अगर फाइव स्टार फूड स्टोर का यह हाल है तो शहर की अन्य मिठाई दुकानों का क्या हाल होगा?