चाकू की नोंक पर 2 हजार लूटे

    30-Aug-2024
Total Views |
 
TWO thousand looted at knife point
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
पारडी के शिव शक्ति नगर में अपराधी ने चाकू की नोंक पर लूटपाट करके लोगों धमकाया है. 27 अगस्त की रात विकास केवटे अपने घर के सामने खड़े थे. उसी वक्त बत्नी का अमित श्यामसुंदर नायडू वहां आया. वह विकास को गालियां देने लगा. चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर दो हजार रुपए छीन लिए. इसी बीच बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए. अमित ने उन्हें भी ललकारते हुए चाकू मारने की धमकी दी. पारडी पुलिस ने मामला दर्ज कर अमित को गिरफ्तार किया है.