Chhattisgarh : नारायणपुर में मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर! हथियार बरामद

    29-Aug-2024
Total Views |
 
Three female Naxalites killed
 (Image Source : Internet)
नारायणपुर :
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ चल रही मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों (Naxalites) को ढेर कर दिया गया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
 
 
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया, "मुठभेड़ सुबह करीब 8:00 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की संयुक्त टीम अभियान में लगी हुई है।" नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा के पास अबूझमाड़ इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया, "अभी तक तीन हथियारबंद महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और घटनास्थल से काफी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।"