- लकड़गंज पुलिस में है खासी पहुंच
(Image Source : Internet)
नागपुर।
अपने ही पैसे मांगने आए दिल्ली के व्यापारी को बंधक बनाकर उसकी पिटाई करने वाला तथा २ करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोपी महेश नगर कॉलोनी शांतिनगर निवासी वसीम बावला उर्फ भांजा अपने 'मामा' भोपाली के कारण अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। सूत्रों ने बताया कि बावला अपने बचाव के लिए मुंबई में छुपा बैठा है जबकि उसका मामा नागपुर में उसे बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहा है। आरोप लग रहे हैं कि भोपाली मामा एक जमाने में बड़ा सुपारी कारोबारी था।
सड़ी सुपारी के मामले में उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई हुई। इसी धंधे के चलते मामा ने पुलिस में अपनी मजबूत पकड़ बना ली। छोटे-बड़े अधिकारी मामा की पार्टियों के कारण दबाव में रहते हैं। समय के साथ-साथ मामा भोपाली ने इस धंधे से अपना हाथ निकाल लिया और निर्माण कार्य में लग गया लेकिन बताते हैं कि बावला पर दिल्ली के जिस व्यापारी रणजीत कुंडलिया का लंबा पैसा बकाया है, वह मामा के जमाने से ही है। मामा ने अपना कारोबार फिलहाल भांजे बावला को सौंप दिया बताते हैं। बावला ने कुल ६.४२ करोड़ का माल दिल्ली के व्यापारी कुंडलिया से लिया था लेकिन पैसा देने में वर्षों से आनाकानी कर रहा था। जब पैसा मांगने रणजीत नागपुर आया तो बावला ने उसे अपनी होटल में बुलाया।
रणजीत अपने चाचा महेंद्र के साथ बावला के पास गया। कथित तौर पर बावला ने अपने बाउंसरों की सहायता से उसकी पिटाई की। बंदूक की नोक पर धमकाया गया। आरोप है कि मामा के दम पर बावला ने लकड़गंज पुलिस को भी मैनेज कर लिया। दिल्ली के व्यापारी ने काफी कोशिश की तब कहीं जाकर बावला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के साथ अच्छे संबंधों के चलते भविष्य में भी बावला पर कड़ी कार्रवाई होने की संभावना कम ही है।