Amravati : भाषण से पहले हिरासत में भाजपा के विधायक टी राजा, आधे घंटे तक थाने में बिठाया

    28-Aug-2024
Total Views |

BJP MLA T Raja detained before speech
 
 
अमरावती :
विधायक टी राजा का विवादित बयान देने का इतिहास रहा है। ऐसे में अमरावती जिले की तिवसा पुलिस ने राजा को हिरासत में लेकर क़रीब आधे घंटे पूछताछ की। इससे थाने के बाहर भारी तनाव रहा। तेलंगाना में कट्टर हिंदुत्ववादी नेता के रूप में पहचाने जाने वाले विधायक टी. राजा सिंह अमरावती जिले में आयोजित एक दही हांडी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर से अमरावती जिले में पहुचे। तभी तिवसा पुलिस ने राजा में काफिले को बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया. इसके बाद पुलिस सुरक्षा में उन्हें तिवसा पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
  
तिवसा पुलिस थाने में एक विधायक को इस तरह से लाने की खबर कुछ ही देर में फैला गई. जिसके बाद पुलिस थाने के बाहर भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी। हालांकि किसी ने हंगामा नहीं किया। तिवसा पुलिस ने विधायक टी राजा सिंह से करीब आधे घंटे पूछताछ की और विवादास्पद या सांप्रदायिक बयान देने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।