निसार तांबोली बने ज्वाइंट सीपी

    23-Aug-2024
Total Views |
Nisar Tamboli
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर :
राज्य गुप्त वार्ता विभाग (एसआईडी) के सह आयुक्त निसार तांबोली (Nisar Tamboli) को शहर पुलिस का सह पुलिस आयुक्त बनाया गया है. सह पुलिस आयुक्त अश्वती दोरजे का गत दिनों मुंबई तबादला हुआ है, उनके स्थान पर किसी को तैनाती नहीं दी गई थी. इस वजह से दोरजे को कार्यमुक्त भी नहीं किया गया था.
 
गुरुवार शाम गृह विभाग ने कुछ पांच अधिकारियों के तबादले किए. इसके तहत तांबोली को यहां तैनाती दी गई है. तांबोली के साथ गत दिनों मुंबई एसआरपी में भेजे गए वर्धा के तत्कालीन अधीक्षक नुरुल हसन को बतौर भंडारा अधीक्षक तैनाती दी गई है. भंडारा अधीक्षक लोहित मतानी को सहायक महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) के पर पर भेजा गया है. नंदूरबार के अपर अधीक्षक नीलेश तांबे का पुलिस प्रशिक्षण स्कूल, नागपुर के प्राचार्य पद पर किया गया तबादला रद्द करके नागपुर में ही एसआईडी अधीक्षक बनाया गया है. तैनाती का इंतजार कर रही शारदा राऊत को महानिरीक्षक (समुद्री सुरक्षा व विशेष सुरक्षा) नियुक्त किया गया है.