स्पिनर आदित्य सरवटे ने विदर्भ क्रिकेट को कहा अलविदा! अब केरल से खेलते हुए आएंगे नजर

    21-Aug-2024
Total Views |

Spinner Aditya Sarwate said goodbye to Vidarbha cricket
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर :
विदर्भ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने भी विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन को अलविदा कह दिया है। अब वे अगले सीजन में केरल से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले मोहित काले, रजनीश गुरबाणी भी विदर्भ क्रिकेट से अपना नाता तोड़ चुके है।
 
34 साल के बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे अब विदर्भ की जर्सी में खेलते नजर नहीं आएंगे। आदित्य ने विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन से हटने का ऐलान किया है। इस संदर्भ में आदित्य को एसोसिएशन की ओर से NOC भी मिल चुकी है। विदर्भ से नाता तोड़ने के बाद सरवटे दक्षिण ने भारत का रुख किया है। अब वह केरल से अपने नए डोमेस्टिक क्रिकेट सफर की शुरुआत करेंगे। यहां आपको बता दे की आदित्य सरवटे ने 22 अक्टूबर 2015 को प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। वह 2018-19 में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-स्टेज में विदर्भ के लिए आठ मैचों में 38 विकेट लेने वाले टॉप विकेट टेकर बने थे. यही नहीं इसी सीजन के फाइनल मैच में आदित्य सरवटे को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया गया था। इसके अलावा, 2019-20 में दलीप ट्रॉफी के लिए वह इंडिया रेड में भी शामिल रहे। पिछले सीजन में विदर्भ को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में भी आदित्य की बड़ी भूमिका थी। इससे पहले मोहित काले, रजनीश गुरबाणी भी विदर्भ क्रिकेट से अपना नाता तोड़ चुके है।