(Image Source : Internet)
नागपुर।
शहर के विभिन्न थानों की कमान संभालने वाले तथा देशभर में सर्वोत्कृष्ट डिटेक्शन के लिए पुरस्कृत संप्रति भंडारा में कार्यरत पीआई नरेंद्र हिवरे को पदोन्नत कर सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है। उन्हें नागपुर में ही नियुक्ति मिली है।
महाराष्ट्र पुलिस विभाग में तैनात ८२ पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नति दी गई है। इनमें से नागपुर पुलिस में तैनात ५ पुलिस निरीक्षकों को प्रमोशन दिया गया है। जिले में पदोन्नति प्राप्त करने वाले पुलिस निरीक्षकों में नरेंद्र कृष्णराव हिवरे और सुनीता सुरेश मेश्राम (सुनीता रघुनाथ घरडे) को बतौर नागपुर में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नियुक्त किया गया है।
वहीं, पुलिस निरीक्षक हेमतकुमार केवलराम खराबे, रवींद्र पितांबर शिंदे और संतोष विठ्ठलराव वैरागड़े को बतौर जिले में पुलिस उपअधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। खराबे को विशेष पुलिस महानिरीक्षक के वाचक, वैरागड़े को दहशतवाद विरोधी पथक और शिंदे को उपअधीक्षक, मुख्यालय लोहमार्ग का पदभार सौंपा गया है।