पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले

20 Aug 2024 16:07:52
 
Transfer of police inspector
 (Image Source : Internet)
नागपुर ।
निरीक्षक और वरिष्ठ निरीक्षक स्तर के कुछ अधिकारियों का तबादला (Transfer) किया गया है। जिन अधिकारियों की पदोन्नति हुई है, उनमें से कुछ लोगों को थाने की कमान सौंपी गई है, तो कुछ वरिष्ठ दागी अधिकारियों को साइड ब्रांच में भेजा गया है। अजनी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किरन कुमार कबाड़ी को हटाया गया है। उन्हें नियंत्रण कक्ष में भेजा गया है। उनके स्थान पर एमआईडीसी थाने के नितीन राजकुमार को अजनी थाने का वरिष्ठ निरीक्षक बनाया गया है।
 
बर्डी थाने के अतुल मोहनकर का कोतवाली और कोतवाली की मनीषा वर्षे का सदर, एमआईडीसी ट्रैफिक विभाग के प्रशांत पांडे को कलमना थाने का वरिष्ठ निरीक्षक बनाया गया है, जबकि कलमना के वरिष्ठ निरीक्षक गोकुल महाजन को आर्थिक विभाग में भेजा गया है। हिंगना थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनोद गोडबोले का भी आर्थिक विभाग में तबादला किया गया है। अंबाझरी थाने की रुपाली बावनकर का बेलतरोड़ी में तबदला किया गया है। यशोधरा बगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश मट्टामी को पारडी भेजा गया है। उनके स्थान पर वाड़ी थाने के रमेश खुणे को यशोधरा नगर थाने की कमान सौंपी गई है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के बारे में पुलिस आयुक्त को शिकायत मिली थी। जिसका खामियाजा उन अधिकारियों को तबादले के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
 
तबादले की इसी कड़ी में पदोन्नत हुए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के राहुल वाढवे को तहसील थाना, बुलढाना के सुहास राऊत का यशोधरा नगर, चंद्रपुर के सारंग मिराशी का एमआईडीसी ट्रैफिक, चंद्रपुर के ही नागेश कुमार चातरकर का हुडकेश्वर, चंद्रपुर के ही मनोहर कौरती का विशेष शाखा, वर्धा के प्रशांत ठवरे का वरिष्ठ निरीक्षक हिंगणा, नागपुर ग्रमीण के चंद्रशेखर चकाटे का बर्डी और अमरावती के मनीष बंसोड का आर्थिक विभाग में तबादला किया गया है।
Powered By Sangraha 9.0