ऋषभ शेट्टी 'कंतारा' के अलावा इस फिल्म के लिए भी अपने नाम कर चुके हैं नेशनल अवॉर्ड

20 Aug 2024 15:36:10

Rishab Shetty also won National Award for this film
 (Image Source : Internet)
 
मुंबई :
ऋषभ शेट्टी ने लगातार ऐसे दिलचस्प कंटेंट बनाए हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं। उन्होंने "कंतारा" से बड़ी सफलता हासिल की है, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है बल्कि एक्टर ने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। लेकिन, यह पहली बार नहीं है जब ऋषभ शेट्टी ने नेशनल अवॉर्ड जीता है। उनकी 2018 की फिल्म सरकारी ही. प्रा. शाले, कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय को भी नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
 
ऋषभ शेट्टी ने सोशियो-पॉलीटिकल कॉमेडी-ड्रामा सरकारी ही. प्र. शाले, कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय के साथ एक प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर के रूप में जबरदस्त प्रभाव डाला। इस तरह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट चिल्ड्रंस फिल्म का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। हाल ही में, ऋषभ शेट्टी ने 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कंतारा के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है। बता दें कि इस जीत ने ऋषभ की असाधारण प्रतिभा और बेहतरीन कंटेंट के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने की उनकी क्षमता पर रोशनी डाला है।
 
काम को बात करें तो, ऋषभ शेट्टी 'कंतारा चैप्टर 1' के साथ कुछ खास बना रहे हैं, जो एक अनोखे अनुभव का वादा करती है। इसके अलावा वह बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ भी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।
Powered By Sangraha 9.0