- विवादों से पुराना नाता रहा है मनोज का
नागपुर।
कलमना थाने में कार्यरत विवादित पुलिसकर्मी मनोज गाड़गे 9Controversial policeman Manoj Gadge) का विवादों से पुराना नाता रहा है और इन्हीं विवादों की 'खुन्नस' ने उसकी नौकरी भी खा ली। उसे पुलिस चौकी में जुआ खेलने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उसके साथ एक अन्य कर्मचारी भूषण सौसाखले को भी निलंबित किया गया है। मनोज से बदला लेने के लिए किसी ने उसका पुलिस चौकी में जुआ खेलते तथा सिगरेट के कश लगाते हुए लगभग एक साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने यह कार्रवाई की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनोज गाड़गे कलमना थाना क्षेत्र में रेती कारोबारी वालों से वसूली के मामले में पहले से कुख्यात रहा है। हाल ही में पुलिस तबादलों में वसूली गैंग में शामिल होने के बावजूद मनोज गाड़गे का नाम जोन ५ के एक अधिकारी के रायटर की कृपा से लिस्ट में नहीं आने की जानकारी है। गाड़गे पर यह आरोप भी है कि पांचपावली थाने में अपने ही एक सहकर्मी के साथ उसने ११.५० लाख की धोखाधड़ी की। इस मामले में उससे पूछताछ भी हो चुकी है। इसके अलावा उसके जरीपटका थाने में कार्यरत रहने के दौरान बार मालिकों से तत्कालीन मंत्री के नाम पर पैसे मांगने के आरोप भी लगे थे। बार मालिक सीधे मंत्री के पास पहुंच गया और गाड़गे की शिकायत की। मंत्री ने पीआई को तत्काल बुलाकर गाड़गे और उसके साथी कर्मचारी को पुलिस ड्रेस में सामने हाजिर करने कहा था।
बताते हैं कि मंत्री ने सामने बुलाकर जमकर लताड़ भी लगाई थी। बताते हैं कि गाड़गे किसी भी थाने में कार्यरत रहने के दौरान पीआई से साठगांठ जमा लेता है तथा अन्य कर्मचारियों पर रौब झाड़ता है। यही कारण है कि उसके दुश्मनों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही थी। संभावना जताई जा रही है कि जो जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ है, वह किसी पुलिसकर्मी ने बनाया होगा और उसे अब जाकर वायरल किया। यह भी बताया जाता है कि कलमना गांव के लोगों में भी मनोज गाड़गे तथा साथी कर्मचारी को लेकर रोष व्याप्त था। ये लोग किसी को डराते-धमकाते थे, किसी भी गाड़ी उठा लेते थे। इसी कारण यह संभावना भी है कि किसी पीड़ित व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया होगा। फिलहाल अब जांच एसीपी स्तर के अधिकारी ने शुरू कर दी है और जांच में क्या सामने आता है, यह समय ही बताएगा।