डीसीपी निमित गोयल ने पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा

    17-Aug-2024
Total Views |

DCP Nimit Goyal resigned from police service
 
 
नागपुर :
नागपुर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमित गोयल ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है. डीसीपी गोयल द्वारा नौकरी छोड़ने का फैसला करने से राज्य पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि डेढ़ महीना पहले ही व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए गोयल ने इस्तीफा दिया है. इस राज्य सरकार के पास भेजा गया है हालांकि सरकार ने इस पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निमित गोयल भारतीय पुलिस सेवा की 2014 बैच के अधिकारी हैं. उनकी पत्नी आंचल गोयल मनपा में अपर आयुक्त हैं. गोयल मूलतः आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनके परिजनों का आगरा के बड़े उद्योगपतियों में शुमार है. इससे पहले निमित गोयल ने अतिरिक्त अधीक्षक सिंधु दुर्ग, समादेशक सीआरपीएफ ग्रुप 4 मुंबई, औरंगाबाद अधीक्षक के पद पर कार्य किया है. हालांकि औरंगाबाद अधीक्षक का कार्यकाल पूरा करने के पहले ही उनका तबादला हो गया था.
 
फरवरी महीने में उन्हें शहर पुलिस में बतौर डीसीपी तैनाती दी गई थी. वरिष्ठ आईपीएस होने के कारण तब उन्हें क्राइम ब्रांच में बतौर डीसीपी तैनात किया गया था. गोयल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए डेढ़ महीने पहले ही इस्तीफा दिया है.हालांकि राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया है.
 
बताया जाता है कि गोयल ने 2022 में भी इस्तीफा दिया था.हालांकि तब किन्ही कारणों से उसे वापस भी ले लिया था. वर्तमान समय में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर चल रहा है.ऐसे में गोयल द्वारा इस्तीफा दिए जाने की खबर से युवा अधिकारियों में खलबली मच गई है.यह पहला मौका है जब शहर पुलिस में तैनात किसी आईपीएस अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.