सुप्रिया सुले के ट्वीट पर भाजपा ने किया पलटवार

    17-Aug-2024
Total Views |

BJP retaliated on Supriya Sules tweet
(Image Source : Internet)
 
नागपुर :
एनसीपी-सपा सांसद सुप्रिया सुले ने लाड़ली बहना को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। अपने एक्स अकाउंट से एक स्क्रीन शार्ट शेयर करते हुए कहा कि, पुणे में आयोजित होने वाली सभा में शामिल होने के लिए महिलाओं को धमकी दी जारही है। और कहा जा रहा है कि, अगर वह शामिल नहीं हुई तो लाड़ली बहना योजना से उनका नाम काट दिया जाएगा। सुले के इस दावे पर भाजपा ने पलटवार किया है। विधायक परिणय फुके ने कहा कि, "महिलाओं को पैसे मिलते देख विपक्ष बौखला गई है, वह अपने कार्यकर्ताओ के माध्यम इस तरह के झूठे मैसेज कर रहे हैं। इसी के साथ सुप्रिया को बड़ा नेता बताते हुए फुके ने कहा कि, "उन्हें यह सब शोभा नहीं देता है।"
 
क्या है पूरा मामला?
सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स अकाउंट पर एक व्हाट्सएप मैसेज शेयर किया है. इस संदेश में लाभार्थी महिलाओं को आज बालेवाड़ी के कार्यक्रम में शामिल होने का आदेश दिया गया है. इस मैसेज में लिखा है कि जो महिला लाभार्थी उपस्थित नहीं होंगी उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
 
 
 
सुप्रिया सुले ने लिखा, ''मुख्यमंत्री खुद को 'भाई' कह रहे हैं जो माझी लड़की बहिन योजना की राशि का भुगतान करने के लिए कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाली बहनों के फॉर्म रद्द करने की धमकी देते हैं. बहनजी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा और अपनी भीड़ दिखाकर अपनी पीठ थपथपाएंगी. अरे सत्ता में बैठे भाईयों, 'बहन-भाई' का रिश्ता इतना सस्ता नहीं है. अगर किसी बहन से प्यार से कुछ मांगा जाए तो बहन मना नहीं करती। लेकिन याद रखें कि अगर उन्हें धमकियां मिलने लगें तो वह किसी से नहीं डरतीं।" इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाली महिलाओं के आवेदन कैंसिल कर के दिखने की चेतवानी भी दी।
 
भाजपा ने साधा एनसीपी-सपा सांसद पर निशाना
सुप्रिया के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया। परिणय फूके ने कहा कि, "इस योजना में शामिल महिलाओं का आवेदन कोई रद्द नहीं कर सकता है। महायुति सरकार ने राज्य की तीन करोड़ महिलाओं के लिए 46 हजार करोड़ रूपये की यह योजना लाइ है। मुख्यमंत्री दोनों उपमुख्यमंत्री अपनी बहनों को कुछ न कुछ देना चाहते हैं इसलिए यह योजना लाइ गई है।" उन्होंने आगे कहा, "पहले यही लोग योजना पर सवाल उठा रहे थे पूछ रहे थे पैसे कहाँ आएंगे। वहीं अब महिलाओं के खातों में पैसे जमा होने लगा तो ये लोग नए-नए आरोप लगा रहे हैं।"
 
फुके ने कहा कि, "अपने किसी कार्यकर्ता को बताना की तू ऐसे मैसेज कर। फिर उसका स्क्रीन शॉट लेकर इस तरह के ट्वीट करना यह पूरी तरह मूर्खता है। सुप्रिया सुले बड़ी नेता है, उन्हें इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता है।"