23 अगस्त को डाक विभाग की पेंशन अदालत

14 Aug 2024 21:14:38
 
Pension
 (Image Source : Internet)
नागपुर :
डाक विभाग के पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए शंकर नगर स्थित पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय में 23 अगस्त को सुबह 11 बजे 55वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है.
 
निदेशक डाक सेवा वसुंधरा गुल्हाने ने बताया कि डाक विभाग के नागपुर क्षेत्र के पेंशनभोगियों, जो डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए या सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने से संबंधित लाभों से जुड़ी शिकायतों का निपटारा छह माह के भीतर नहीं हुआ है तो उन मामला पर पेंशन अदालत में विचार किया जाएगा. पेंशनभोगी अपनी शिकायत व्यक्तिगत रुप से तीन प्रतियों में नाम, पीपीओ नंबर, डाकघर का नाम जहां से पेंशन निकाली जा रही है, डाक पता, संपर्क नंबर, शिकायत विवरण व हस्ताक्षर सहित वाई. श्रीनिवास, लेखा अधिकारी, पेंशन अदालत, पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय, शंकरनगर, नागपुर 440010 इस पते पर 23 अगस्त तक या इससे पूर्व भेज सकते हैं.
Powered By Sangraha 9.0