Amravati : नवनीत राणा की जात पूछने वालो को जूते मारो; सांसद अनिल बोंडे का विवादित बयान

    12-Aug-2024
Total Views |
 
MP Anil Bonde made controversial statement
 (Image Source : Internet)
 
अमरावती :
बीजेपी सांसद अनिल बोंडे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि लोकसभा के दौरान विपक्ष ने नवनीत राणा की जाति पूछी और जनता से उन्हें वोट न देने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि नवनीत राणा की हार से भाजपा को अमरावती में अपूरणीय क्षति हुई है। अनिल बोंडे ने यह बयान अमरावती में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिया।
 
अनिल बोंडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने प्रचार किया कि नवनीत राणा छोटी जाति के हैं और उन्हें वोट नहीं देना चाहिए। अब वही लोग फिर से आपके पास आने वाले हैं, अगर वे वापस आएं तो उन्हें जूते मारना चाहिए।
 
नवनीत राणा की हार से अमरावती का नुकसान
अनिल बोंडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक विपक्षी नेता आते हैं और नवनीत राणा, जो दूसरी जाति से हैं, को वोट नहीं देने के लिए कहते हैं। इससे नवनीत राणा की हार हुई. इसके बाद अमरावती के कई विकास काम ठप्प हो गए है। इससे ना केवल भाजपा की हार हुई बल्कि अमरावती की जनता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
 
सांसद अनिल बोंडे ने कहा कि नवनीत राणा को गिराने में कुछ लोगों की विकृत मानसिकता थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नवनीत राणा को मेरे साथी के रूप में लोकसभा भेजा जाता तो बेहतर होता।