Wardha : मेडिकल छात्रा ने की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या! गुस्साए परिजनो ने की तोड़-फोड़

01 Aug 2024 19:05:59
Medical Student Commits Suicide
 (Image Source : Internet)
 
वर्धा :
वर्धा जिले के सावंगी मेघे में एक छात्र की आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना आज दोपहर हुई है। MBBS दूसरे वर्ष में पढ़ने वाली पूजा रजानी ने इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही उसके नागपुर स्थित माता-पिता कॉलेज पहुंचे और इस दौरान परिजनों ने कॉलेज में तोड़फोड़ की।
 
मिली जानकारी के मुताबिक पूजा की परीक्षा कल यानी शुक्रवार से शुरू होनी थी। वह हॉस्टल में रहने के बजाय घर से ही नागपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसके लिए उसे अपने घर पर रहने और घर से मेडिकल कॉलेज आने की विशेष अनुमति दी गई थी। आज भी वह ड्राइवर के साथ अपनी कार से कॉलेज पहुंचीं। ड्राइवर खाना खाने चला गया. तो वह कॉलेज आ गई. इस बिच वह ईमारत में चढ़ी और कॉलेज की चौथी मंजिल से छलाँग लगा दी. गंभीर अवस्था में पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।
 
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ललित कुमार वाघमारे ने कहा कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है। फिर भी पूछताछ की जाएगी। कुलपति ने कहा, हम पुलिस व्यवस्था में भी सहयोग करेंगे। विश्वविद्यालय के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. उदय मेघे ने फिलहाल अभिभावकों का गुस्सा शांत कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है। यूनिवर्सिटी में ऐसा कभी नहीं हुआ। हम सभी को इसकी परवाह है।
Powered By Sangraha 9.0