नागपुर।
संतरा नगरी के निवासी घनश्याम तिवारी के पुत्र पार्थ तिवारी इन दिनों हाल ही में प्रदर्शित हुई धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है 'किल' और इस एक्शन फिल्म में पार्व तिवारी ने सिंघी का किरदार बखूबी निभाया है। नगर की प्रसिद्ध संस्था 'चिराग' में राजेंद्र शुक्ला के निर्देशन में कई नाटकों में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है।
पिछले एक दशक से मुंबई में कई सीरियलों में भी काम किया है। महानाटक कुंवारा भिवसेन में थी भीमालपेन की भूमिका निभाई। जिसमें निर्माता आशीष जयसवाल (विधायक) व निर्देशक नितिन बंसोड़ थे। पार्थ तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता के समर्थन तथा उनके कठिन परिश्रम करने की सीख को दिया है। आगामी वर्षों में वे कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे, इस आशय के विचार उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों ने व्यक्त किए।