नागपुर।
भारतीय जनता पार्टी कामगार मोर्चा की ओर से मध्य नागपुर में जगह जगह हर चौक पर विधायक प्रविण दटके के मार्गदर्शन से पुर्व पार्षद भास्कर पराते द्वारा केनोपी लगाकर सभी राज्य और केंद्र सरकार की योजना के आवेदन मोफत भर दिए जायेंगे और विशेष करके मुख्यमंत्री लाडली बहिन योजना के भी आवदेन ऑफलाइन और ऑनलाइन भर दिए जायेंगे।
इस लाडली बहिन योजना की शुरुआत उन्होंने भाजपा कामगार मोर्चा महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरगुडे के शुभ हस्ते नागपुर के तांडापेठ मध्य नागपुर परिसर से शुरुवात की। अभितक करीब करीब 900 बहानाओं के आवदेन भर दिए है। पूर्व पार्षद भास्कर पराते ने सभी पात्र महिलाओं से निवेदन किया हैं यह योजना बहोत सरल है और इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, स्कूल स्थलांतर पत्र, वोटर कार्ड सिर्फ इतने ही कागतपत्र कि आवश्कता हैं और आपको भाजपा युति सरकार सभी पात्र महिलाओं के खाते में 1500 रुपए 1 जूलाई से जमा कराने वाली हैं।
इसलिए तांडापेठ और बांग्लादेश के जनसंपर्क कार्यालय में संपर्क करने का आव्हान किया है। इस शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रवीन सोनकुसरे, जय पराते, दिलीप धकाते, रूपेश निमजे, मोहन कुंभारे, दीपक पराते, यश पांडे, अमृत भानुसे, मंगेश कामडी ने अथक परिश्रम किया।