- शहर के 11 स्कूल और कॉलेज में दिए गए थे परीक्षा केंद्र
(Image Source : Internet/ Representative)
गडचिरोली :
जिला पुलिस सिपाही पद भर्ती के 912 जगहों के लिए रविवार को गडचिरोली पुलिस दल द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गई. जिले के 6,711 उम्मीदवारों में से 6,657 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी. याने भर्ती में 99 प्रतिशत उपस्थिति रही.
गढ़चिरोली पुलिस बल की ओर से पुलिस भर्ती के 912 पुलिस सिपाही पदों के लिए मैदानी जांच 21 जून से 13 जुलाई के दौरान गढ़चिरोली पुलिस मुख्यालय के मैदान में ली गई इस जांच में अंक के आधार पर पात्र हुए उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के लिए चयन किया गया था. कुल 6,711 उम्मीदवारों के लिए सुबह 8 बजे लिखित परीक्षा आयोजित की गई इसमें पहला पेपर सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन पर लिया गया, वहीं दूसरा पेपर दोपहर 1.30 से 3 बजे तक गोंडी व माडिया विषय पर लिया गया. यह लिखित परीक्षा गडचिरोली के 11 केंद्रों में संपन्न हुई. परीक्षा केंद्र के परिसर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखा गया था, परीक्षा के लिए करीब 800 के आसपास पुलिस अधिकारी व जवानों की नियुक्ति की गई थी. लिखित परीक्षा के लिए पात्र कुल 6,711 उम्मीदवारों में से 6,657 पुरुष व महिला इसमें शामिल हुए.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के 26 छात्रों को केंद्र पर पहुंचाया
जिले में अतिवृष्टि, बाढ़ की स्थिति में जिले के अनेक क्षेत्र संपर्क से बाहर थे. 26 उम्मीदवारों को जिला प्रशासन व एसडीआरएफ के मदद से नाव की सहायता से बाहर निकाला गया तथा उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया. जिस से लिखित परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों में से 99 प्रतिशत उपस्थित थे.