ब्लॉक 15 काँग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

    27-Jul-2024
Total Views |
Block 15 Congress workers meeting concluded
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर।
उत्तर नागपुर के विधायक डॉ. नितिन राउत के आदेशनुसार नागपुर शहर जिला कॉग्रेस कमेटी ब्लॉक क्र 15 मे ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद मेहर कि अध्यक्षता में भारतीय बिल्डर के कार्यालय मे मिटिंग आयोजन किया गया। मिटिंग मे ब्लॉक व प्रभाग कि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कि गई और जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा कि गई।
 
मिटिंग मे उपस्थित पदधिकारी व कार्यकर्त्ताओ ने कहा कि हमे जनता के बिच मे रहकर ब्लॉक व अपने प्रभाग के रुके हुए विकास कार्य जल्द से पूरा करना होगा जिससे ब्लॉक और प्रभाग मे हमे जनता का पूरा पूरा सहयोग मिलगा।
 
मिटिंग मे ब्लॉक 15 के पूर्व अध्यक्ष शंकरराव देवगड़े, पूर्व नगरसेवक रमाजी उइके, ब्लॉक 15 के उपाध्यक्ष नईम खान, प्रभाग 3 के अध्यक्ष शेख सहाबुद्धिन, प्रभाग 4 के अध्यक्ष राजेश कोहाड़ चंद्रकांत बाजीराव, गोपीचंद किरपाने, अनिल गुप्ता, मुन्नालाल चौहान, प्यारेलाल देवांगन, कुर्सीद अन्सारी, मो. अखमल, मो.असजद खान, मो. साकिर, मधुकर पराते, सैय्यद उस्मान, आदि ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के समस्त पदधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।