धमाके की आवाज से दहला वर्धा रोड

24 Jul 2024 18:36:52

Wardha Road shaken by the sound of explosion
 
टाकलघाट :
धमाके की जोरदार आवाज ने वर्धा रोड से सटे इलाकों में सनसनी फैला दी. नागरिकों में भय व्याप्त हो गया. यह घटना मंगलवार 23 जुलाई की दोपहर 3:30 से 4 बजे के दरमियान हुई. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. लोगों ने घरों में कंपन महसूस किया.
 
बूटीबोरी बस्ती में कुछ घरों में बर्तन गिर पड़े. इससे तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. भूकंप का खौफ भी लोगों में दिखाई दिया. एमआईडीसी अंतर्गत फैक्ट्री में विस्फोट की चर्चा होती रही. बूटीबोरी, हिंगणा और वाड़ी एमआईडीसी में संपर्क करने पर विस्फोट की घटना से इनकार कर दिया गया. संबंधित थानों में भी संपर्क किया गया. पुलिस अधिकारियों के पास भी धमाके को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. इस मामले में जिला प्रशासन से किसी प्रकार का प्रतिसाद नहीं मिला. धमाका तो हुआ और लोगों ने सुना भी. लेकिन, कहां हुआ, यह पता नहीं चल पाया.
Powered By Sangraha 9.0