श्री क्षेत्र ताज मेहंदी दरबार खापरी में विविध कार्यक्रम

    22-Jul-2024
Total Views |
 
Taj Mehndi Darbar
 
काटोल।
श्री क्षेत्र ताज मेहंदी दरबार खापरी में हाल ही में मोहरम के अवसर पर ताजिया के दर्शन के लिए सभी धर्म के भक्त उमड पड़े। ताज मेहंदी बाबा के स्मारक और सरताज अल कदिर शहीद महदी के दर्शन के पश्चात ताजिया के दर्शन किए। श्री क्षेत्र ताज मेहंदी दरबार खापरी संस्थान के सचिव डॉ कमरूजमा सैय्यद, निदेशक नजमूजमा सैय्यद ने भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया।
 
सरपंच हिरा बारोकर, सचिव संजय जुनघरे ,गुलाब सिंह चौहान, गंगाधर बोरीकर, वासुदेव भट्ट, रियाज काजी, रफिक खान, हरिओम कटणकर, सुधाकर फटिंग ,विवेक बोलरवार, रवींद्र हरसुले, किरण फटिंग, विनोद कटनकर, शालिक तारक, नाझीम शेख, जीवन वर्मा, उदल हरसुले, दीपक ऊके ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किया।