बोमन ईरानी ने की फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के फिल्म मेकिंग स्टाइल की तारीफ!

    22-Jul-2024
Total Views |
Boman Irani praises filmmaker Rajkumar Hirani
 (Image Source : Internet)
 
मुंबई :
फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी और बोमन ईरानी ने साथ मिलकर कई हिट फिल्में और यादगार किरदार दिए हैं। 3 इडियट्स, मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों में उनका खास टीमवर्क साफ झलकता है।
 
बोमन ईरानी ने राजकुमार हिरानी की फिल्मों में कई यादगार भूमिकाएँ निभाई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बोमन ने राजकुमार हिरानी की तारीफ़ करते हुए कहा, "हमने अपने करियर की शुरुआत एक साथ की थी और हर फिल्म से पहले मेरी उनसे जो बातचीत होती थी, वो बहुत कीमती होती थी। चाहे वह 3 इडियट्स हो, लगे रहो हो या फिर संजू में बूढ़े आदमी का किरदार हो, उनकी नज़र में यह सब अनमोल है और स्क्रिप्ट लिखने में बहुत समय लगता है। मुझे पसंद है कि वह किस तरह से अपना पूरा अस्तित्व फिल्म में डाल देते हैं।"
 
बोमन ईरानी ने बताया कि हिरानी एक डायरेक्टर के तौर पर बहुत डेडीकेटेड हैं और फिल्में बनाने में बहुत मेहनत करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लगे रहो मुन्ना भाई और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट्स लिखना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन राजकुमार हिरानी का बारीकियों पर ध्यान देना ही इन फिल्मों को शानदार बनाता है।