(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
शहर पुलिस में एक फेरबदल के तहत थानेदार सहित 21 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया है. 24 निरीक्षकों को तबादले के चलते कार्यमुक्त कर दिया गया है. कामकाज में ढिलाई बरतने वाले कुछ थानेदारों को भी आगामी दिनों में बदला जानेवाला है.
इस फेरबदल के तहत एसबी के हेमंत चांदेवार को लकड़गंज का थानेदार बनाया गया है. लकड़गंज के वैभव जाधव का ग्रामीण में तबादला होने से कार्यमुक्त किया गया है. एसबी के महेश सागले को प्रतापनगर थानेदार बनाए गए हैं. वहां के रंजीत सावंत को गोंदिया तबादला होने से मुक्त किया गया है. प्रतापनगर के दुय्यम हरीशकुमार बोराडे को वाठोड़ा भेजा गया है. वहां की सीमा दातालकर का अमरावती तबादला हुआ है. एसबी के महेश आंधले को कपिल नगर थानेदार, अनिल कुरलकर को मानव संसाधन, क्राइम ब्रांच के अरविंद महर्षि को ट्रैफिक ब्रांच, यशोधरा के थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर को हुड़केश्वर थानेदार, हुड़केश्वर के कैलाश देशमाने को गिट्टीखदान थानेदार और गिट्टीखदान के विनोद कालेकर को एसबी में तैनाती दी गई है.
एपीआई से पदोन्नत हुए ओमप्रकाश
सोनटक्के तथा भारती गुरनुले को आर्थिक शाखा, सुहास घोडके को सोनेगांव ट्रैफिक में भेजा गया है. पदोन्नति पर दूसरे जिलों से आए सुरेश मट्टामी को यशोधरा का थानेदार जबकि अतुल मोहनकर को सीताबर्डी दुय्यम, हरीष कालेसकर को पांचपावली दुय्यम, सतीश आडे को कलमना दुय्यम, सतीश फरकाडे को रास्ता सुरक्षा दल, रुपाली बावनगर को अंबाझरी दुय्यम, अमोल देशमुख को मानकापुर दुय्यम, छायाताई येलकेवाड को क्राइम ब्रांच भेजा गया है. दूसरे जिलों में तबादला हुए निरीक्षक विनोद चौधरी, वैजयंती मांडवधरे, विश्वनाथ चव्हाण, मुकुंदा सालुंके, अरविंद भोले, बापू ढेरे, जगवेंद्र सिंह राजपूत, दीपक गोसावी, नरेंद्र वानखेड़े, अनिल राऊत, सुधाकर हुंबे, संतोष गायकर, हरिदास मडावी, संग्राम शेवाले, राजेंद्र सानप, रवींद्र पवार, दीप बने, अजय आकरे, नागेश भास्कर, प्रकाश राऊत तथा संतोष पाटिल को कार्यमुक्त किया गया है.