गोसीखुर्द बांध के 19 गेट खुले, आज भंडारा में बारिश का Red Alert!

19 Jul 2024 15:15:04

Gosekhurd Dam

भंडारा :
जिले में बीते हफ़्ते से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में कई तहसीलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. भारी की बारिश के बीच विदर्भ का सबसे बड़ा इंदिरा सागर गोसीखुर्द बांध का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में शुक्रवार को बांध के 19 द्वार आधा मीटर तक खोल दिये गये हैं.

वैनगंगा नदी उफान पर
इन 19 गेट से 2214.12 क्यूमेक्स पानी बांध के नीचे बहने वाली वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है. इससे पूरी तरह सूख चुकी वैनगंगा नदी उफान पर है. गोसीखुर्द बांध के जलग्रहण क्षेत्र और नागपुर जिले में कल शाम से भारी बारिश हो रही है. इससे खुर्द बांध में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था. लिहाजा, स्थानीय प्रशासन ने बाध के गेट को खोलने का फैसला लिया.

निचले गावो में बाढ़ का खतरा
बाँध के गेट खुलने से वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में नदी किनारे बसे गावो में बाढ़ का ख़तरा है. जिला प्रशासन ने पहले ही लोगो के लिए अलर्ट जारी कर दिया था. इसी बीच समय रहते सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
 
आज जिले में बारिश का ‘रेड अलर्ट’
भंडारा समेत विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में मानसूनी बारिश ने जोरदार वापसी की है. नागपूर प्रादेशिक मौसम केंद्र ने अपनी ताजा वेदर अपडेट में 4 जिलों में "रेड अलर्ट" के चेतावनी जारी की है. इनमे भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में रेड अलर्ट दिया गया है. जहा अति से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. मौसम विभाग ने बताया की बंगाल की खाड़ी में नया कम दवाब का क्षेत्र बना है. जो आगे चल कर डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है. ऐसी सूरत में 19 जुलाई यानी शुक्रवार से विदर्भ के सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.
Powered By Sangraha 9.0