(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
कई बड़ी नामी अनुदानित शालाओं को अल्पसंख्यक संस्थान की मान्यता प्राप्त है. इसके तहत ऐसी शालाओं में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश देने का बड़ा कोटा तय होता है. लेकिन ऐसी ज्यादातर शालाओं में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को ही प्रवेश नहीं दिए जाने की बात सामने आई है.
खासतौर पर नागपुर संभाग में इस तरह की शिकायतें अधिक होने की बात अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से व्तक्त की गई है. इसलिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान की अगुवाई में 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे सी.पि. क्लब के पास रवि नगर शासकीय वसाहत परिसर स्थित जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के सभागृह में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में जिलाधिकारी, शिक्षा उपसंचालक, पुलिस आयुक्त शामिल होंगे.
साथ ही आयोग के निर्देश अनुशार नागपुर संभाग के शिक्षा उपसंचालक ने समीक्षा बैठक में नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर और गोंदिया जिला परिषद के शिक्षा अधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक सहित अल्पसंख्यक मान्यताप्राप्त सभी शालाओं के प्राचार्यों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए है. इसके अलावा शालाओं के आस-पास बड़े पैमाने पर गुटखा व नशीले पदार्थों की बिक्री की शिकायतों पर भी समीक्षा करेगा.