वीएनआईटी से शुरू होगा यातायात

16 Jul 2024 15:41:28

Traffic will start from VNIT
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर :
अंबाझरी तालाब के ओवरफ्लो के पास जारी पुल निर्माण के कारण इस सड़क पर ट्रैफिक जाम होने के कारण अदालत ने इस सड़क पर यातायात को वीएनआईटी से डायवर्ट करने का आदेश दिया था. इसके तहत वीएनआईटी की दीवार तोड़ने का काम अंतिम चरण में है और मंगलवार को इस मार्ग पर यातायात शुरु कर दिया जाएगा.
 
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका दायर करने के बाद अदालत ने ब्रिज बनने तक इस रूट पर दोपहिया वाहनों और एंबुलेंस को वीएनआईटी से डायवर्ट करने का आदेश दिया था. इसके बाद शहर यातायात पुलिस ने वीएनआईटी के सहयोग से अंबाझरी मार्ग पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने वीएनआईटी की दीवार को तोड़कर यातायात को डायवर्ट करने का निर्णय लिया. दीवार टूटने के बाद कुछ हिस्सों में कच्ची सड़क होने से वहां पेवर ब्लॉक डालकर सड़क तैयार की जा रही है और यह काम भी अंतिम चरण में है. इस क्षेत्र में अंधेरा होने के कारण वहां हाईमास्ट लाइट की व्यवस्था की गई है.
Powered By Sangraha 9.0