भू-माफिया की करें शिकायत

    15-Jul-2024
Total Views |

Complain against land mafia
(Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर :
भू-माफिया और अवैध साहूकारों के खिलाफ शहर पुलिस आज से मुहिम आरंभ करने वाली है. पीड़ित लोगों को सिविल लाइंस के पुलिस भवन स्थित ऑडिटोरियम में शिकायत करने के लिए बुलाया गया है. पीड़ित नागरिक दस्तावेज के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

शहर में बड़ी संख्या में नागरिक भू- माफिया और अवैध साहूकारों के चंगुल में फंसे हैं. भू माफिया जहां जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. वहीं साहूकार ब्याज के तौर पर खून चूस रहे हैं. ऐसे लोगों से भयभीत हुए बगैर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है. भू-माफियाओं और साहुकारों की मनमानी शहर के सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा देखने को मिल रही है. पहले प्रलोभन दिखाते हैं, उसके बाद लोगों को लूटने का काम किया जाता है.