विजय वर्मा ने 'मिर्जापुर सीजन 3' के लिए मिली तारीफों के जवाब में लिखा दिल छू लेने वाला नोट!

11 Jul 2024 12:12:07
Vijay Varma
 (Image Source : Internet)
 
मुंबई :
क्राइम थ्रिलर सीरीज़ मिर्जापुर के मच अवेटेड तीसरे सीज़न के प्रीमियर के बाद से, एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन एक्टिंग ने दर्शकों को हैरान कर दिया है, अलग अलग भूमिकाओं को निभाने में उनकी वर्सेटिलिटी ने सभी पर एक मजबूत छाप छोड़ी है। हाल ही में आई वेब सीरीज़ "मिर्जापुर सीज़न 3" में त्यागी जी के रूप में उनकी जबरदस्त भूमिका ने एक गहरा प्रभाव छोड़ा है।
 
त्यागी जी एक पेचीदा और गंभीर किरदार है, जिसे निभाते हुए विजय वर्मा ने अपने अनोखे परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने अपने रोल में पूरी मेहनत और डेडीकेशन दिखाई है। हर एक एक्शन और एक्सप्रेशन को स्क्रीन पर रीयल टच देने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
 
 
त्यागी जी के किरदार को शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं, ऐसे में विजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "इस तरह से क्रेजी लव के लिए थैंक यू मिर्ज़ापुर फैनडम वाकई बेमिसाल है । @yehhaimirzapur @primevideoin @excelmovies Pics @nishasinghnegi_"
 
विजय की जबरदस्त परफॉर्मेंस उनकी वर्सेटिलिटी का साबित है, जो उन्हें इंडियन सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक बनाता है। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो "IC84 - द कंधार हाईजैक" और "उल जलूल इश्क" का नाम शामिल है।
Powered By Sangraha 9.0