बोखारा ग्राम पंचायत में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग

    10-Jul-2024
Total Views |
 
Bribe
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
शहर से सटी हुई बोखारा ग्राम पंचायत में हुए घोटाले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की जा रही है. पूर्व में सौंपी गई रिपोर्ट में अस्पष्टता के चलते ग्राम पंचायत के उपसरपंच सहित कुछ सदस्यों यह मांग रखी है. साथ ही बड़ी ग्राम पंचायत होने के चलते यहां स्थायी ग्राम विकास अधिकारी नियुक्त किए जाने की मांग भी की है.
 
 
इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति, नागपुर को पत्र भी दिया गया है.आरोप लगाया गया है कि सरपंच ने सचिव व अधिकारी पर दबाव डालकर भ्रष्टाचार किया है. ग्राम पंचायत के उपसरपंच अ. वहीद स्वान के मुताबिक जेसीबी मशीन, प्लंबिंग, पाइप, टेंडरिंग व मटेरियल सप्लाइ में बड़े पैमाने पर हेराफेरी हुई है.
 
बोखारा में ग्राम विकास अधिकारी का पद रिक्त है. सचिव को प्रभार न देकर यहां योग्य ग्राम विकास अधिकारी ही नियुक्त किया जाना चाहिए. ऐसा न होने पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा. उक्त मांग का ग्राम पंचायत सदस्य सन्नी आवले, वैशाली डोंगरे, सुनीता कैथवास, रुबीना शकील शेख ने समर्थन किया है. बताया गया है कि घोटाले का ये सिलसिला करीब 14 महीने पहले से शुरु हुआ था. जिला परिषद सूत्रों के अनसार इस मामले में दसरी जांच कमेटी जल्द गठित की जा सकती है.