Chandrapur Accident : सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगो की मौत! तीन लोग गंभीर रूप से घायल

    10-Jul-2024
Total Views |
Chandrapur Accident
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
चंद्रपुर :
ब्रह्मपुरी-नागभीड रोड पर एक ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर होने से भयानक हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया, जबकि ट्रक पलट गया. हादसा आज गुरुवार सुबह 4.15 बजे हुआ.
 
मृतकों की पहचान दिलीप परसवानी (55) और महक जितेंद्र परसवानी (42) के रूप में हुई है, जबकि जितेंद्र परसवानी (45), गौरव जितेंद्र परसवानी (17) और उदय जितेंद्र परसवानी (10) गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं और वडसा के रहने वाले हैं। सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.
 
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार अपनी कार क्रमांक MH33V9138 से आया था. जैसे ही वह ब्रह्मपुरी-नागभीड मार्ग पर खरबी जंक्शन के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीटी 0574 ने जोरदार टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रक पलट गया.
 
इस हादसे में दिलीप परसवानी और महक जितेंद्र परसवानी की मौके पर ही मौत हो गई. जितेंद्र परसवानी, गौरव जितेंद्र परसवानी, उदय जितेंद्र परसवानी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.