मोदी 3.0 में नितिन गड़करी और प्रफुल्ल पटेल बनेगे मंत्री! शिंदे गट से प्रतापराव जाधव की भी चर्चा

    08-Jun-2024
Total Views |

Nitin Gadkari and Praful Patel
 
 
नई दिल्ली :
नरेंद्र मोदी की पहली कैबिनेट में नितिन गडकरी और प्रफुल पटेल के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। मोदी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति भवन में होगा. इस मौके पर एनडीए सरकार के कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे. इन मंत्रियों में विदर्भ के दो सांसदों के नाम लगभग तय माने जा रहे है।
 
प्रफुल्ल पटेल के नाम पर मुहर
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद रविवार शाम सवा सात बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए सरकार के कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। इन मंत्रियों में विदर्भ के कुछ सांसद होने की संभावना है. पहले सांसद का नाम तय हो गया है. जानकारी सामने आई है कि अजितदादा गुट के प्रफुल्ल पटेल का केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है. दिल्ली में हुई महाराष्ट्र के अहम नेताओं की बैठक में एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल के नाम पर मुहर लगा दी. प्रफुल्ल पटेल रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। अब देखना है कि उन्हें कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा. इससे पहले प्रफुल्ल पटेल यूपीए सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
 
गड़करी भी बन सकते है मंत्री
खबर है कि एनडीए सरकार में नितिन गडकरी को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। गडकरी मोदी वन और मोदी टू में सड़क परिवहन मंत्री जा जिम्मा संभाल चुके है. और मोदी सरकार में वे हाय-परफॉमर मंत्री रह चुके है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है की गड़करी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। हलाकि, उन्हें सड़क परिवहन मंत्रालय ही मिलेगा इस पर अब सस्पेंस है.
 
जाधव के नाम की भी चर्चा
साथ ही चर्चा यह भी यह है की एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना से भी एक सांसद को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई जा सकती है। इस रेस में सीएम शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का नाम सबसे ऊपर है। वही, दूसरे नंबर पर बुलढाणा के सांसद प्रतापराव जाधव का नाम भी जोरो पर है. शिवसेना में जाधव सबसे सीनियर नेता है, और चार बार से बुलढाणा सीट से लोकसभा सांसद है. लिहाजा, उम्मीद है की शिंदे गट NDA सरकार में जाधव को बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है।
 
महाराष्ट्र में अगले चार से पांच महीने में विधानसभा चुनाव
बहरहाल, महाराष्ट्र में अगले चार से पांच महीने में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या महाराष्ट्र के किसी सांसद को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. साथ ही यह भी देखना होगा कि बीजेपी और शिंदे गुट के कौन-कौन से सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे.