(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
कूलर चालू करने गए एक बालक की करंट लगने से मौत हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना इमामवाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत हुई। मृत बच्चे की पहचान रुतवा प्रशांत बागड़े (7) रामबाग निवासी के रूप में हुई है।
रुतवा गुरुवार सुबह करीब 9 बजे घर का कूलर चालू करने गया था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बागड़े परिवार को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।