देश-राज्य में भारत जोड़ो यात्रा का करिश्मा! जुमलेबाजों को जनता ने सिखाया सबक, वडेट्टीवार का भाजपा पर हल्ला बोल

    06-Jun-2024
Total Views |
Vijay wadettiwar criticizes BJP
 (Image Source : Internet)
 
नागपुर :
राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने अथक प्रयास से भारत जोड़ो यात्रा की। इस यात्रा के करिश्मे के कारण यह अभूतपूर्व सफल रही. पवार साहब ने उन्हें भटकती आत्माएं कहने वालों को 'बाप-बाप होता है' दिखाया। माननीय उद्धवजी ठाकरे की सेना को नकली सेना बताने वालों को भी जनता ने सबक सिखाया. यह महाविकास अघाड़ी के सामूहिक प्रयासों की बड़ी सफलता है और जनता ने जुमलेबाजों को छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र भूमि में दफन कर दिया है. देश की जनता ने लोकतंत्र को बचाया. यह बयान विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने दिया है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि बहुमत के बल पर संविधान बदलने की प्रवृत्ति को जनता ने बाहर कर दिया है. साथ ही उन्होंने महाविकास अघाड़ी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और मतदाताओं को धन्यवाद दिया.
 
 
जनता ने जुमलेबाज जोड़ी को सबक सिखाया
 
विजय वडेट्टीवार ने कहा कि देश की जनता संविधान और लोकतंत्र बचाने को लेकर चिंतित है. इसलिए इस संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता ने जुमलेबाज जोड़ी को बहुमत नहीं दिया. सत्ता के लिए एकजुट हुए जुमलेबाजों ने केंद्रीय मशीनरी का दुरुपयोग कर, नेताओं को बिना वजह जेल में डालकर पार्टी को तोड़ दिया। कानून का दुरुपयोग किया. तो लोगों ने उसे सबक सिखाया. जो लोग इन शासकों के संकट से बच गए उनकी सराहना की जाती है। लेकिन जो चले गए उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी.
 
कार्यकर्ताओं की मेहनत से विदर्भ में जीत
 
वडेट्टीवार ने कहा कि जब कांग्रेस संकट में थी तो विदर्भ की जनता हमेशा कांग्रेस के साथ खड़ी रही है. तीनों दलों के कार्यकर्ताओं की मेहनत से विदर्भ में महाविकास अघाड़ी को बड़ी जीत मिली. हमारे नेता राहुल गांधी जिस क्षेत्र से होकर गुजरे वहां सफलता मिली. वहीं, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हमारी नेता प्रियंका गांधी, प्रभारी चेन्निथला की बैठक भी सफल रही है. वहीं, जिस जगह पर मोदी की सभा हुई थी, वहां बीजेपी बुरी तरह हार गई. तो यह साबित हो गया है कि लोगों ने राहुल जी के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है।'
 
बाबासाहब के विचारों को सम्मान
 
वड्डेटीवार ने आगे कहा की "मैं बीजेपी के शेलार को लेकर चिंतित हूं और लोग यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि वह कब रिटायर होंगे. उदय सामंत सांप्रदायिक बात कर रहे हैं. वे केवल पत्थर, आम, मछली ही जानते हैं। उनकी ख़ुशी असमय बारिश की तरह है. वड्डेटीवार ने आगे कहा की मोदी लहर खत्म हो चुकी है. इन नेताओं को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे बड़बोले नेताओ के कारण ही भाजपा महाराष्ट्र में एक अंक तक पहुंची है। लिहाजा, ऐसे नेताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए. आज भी देश में एक मतदाता राजा है जो बाबा साहब के विचारों को मानता है और संविधान का सम्मान करता है.