विधानसभा में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस! प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने किया बड़ा ऐलान

    06-Jun-2024
Total Views |
Congress to contest 150 assembly seats
(Image Source : Internet)
नागपूर :
लोकसभा मे बड़ी जीत के बाद कांग्रेस ने विधानसभा की तैयारी कर ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महा विकास अघाड़ी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, तो जाहिर है कांग्रेस का वजन बढ़ा है. इसलिए कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधान सभा के लिए ज्यादा सीटों पर दावा कर सकती है.
 
 
नाना पटोले ने क्या कहा?
 
नाना पटोले ने कहा है, ''लोकसभा के बाद हमें विधानसभा की तैयारी करनी है. कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। लोकसभा में सीटों के आवंटन का फॉर्मूला तैयार करने में साढ़े तीन महीने लग गए. विधानसभा में इससे बचना होगा. इसके लिए एक महीने के अंदर सीट आवंटन का फॉर्मूला तैयार करना होगा. इसलिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी।
 
उन्होंने बड़ा दावा भी किया है कि विशाल पाटिल भी हमारे साथ आएंगे और सांगली के निर्दलीय उम्मीदवार भी हमारे साथ आएंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लोकसभा चुनाव में बड़ा फायदा हुआ. इस यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी ताकत मिली. हम इसी उत्साह के साथ विधानसभा मैदान में उतरेंगे”.
 
इस साल के चुनाव में वंचित का कोई प्रभाव नहीं
 
नाना पटोले ने यह भी कहा कि इस साल के चुनाव में वंचित का कोई प्रभाव नहीं था. इसके अलावा''मराठा आरक्षण और मनोज जरांगे पाटिल के आंदोलन का भी लोकसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ा. साथ ही वंचित के प्रकाश आंबेडकर भी ज्यादा प्रभाव नहीं कर पाए. पिछले चुनाव में हम प्रभाव के कारण 9 सीटें हार गये थे. लेकिन इस चुनाव में इसका कोई असर नहीं हुआ.