डुप्लीकेट एप्पल एसेसरीज विक्रेताओं पर पड़े छापे

    05-Jun-2024
Total Views |
-  80 लाख का माल बरामद, 4 पर मामला दर्ज

Raids on sellers of duplicate Apple accessories 

नागपुर :
एप्पल मोबाइल की डुप्लीकेट एसेसरीज की बिक्री करनेवाले सीताबर्डी के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों पर छापे मारकर 80 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मची हुई है.
 
सीताबर्डी के राहुल बाजार और हनुमान गली की कई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में एप्पल और दूसरे ब्रांड के मोबाइल की डुप्लीकेट एसेसरीज मिलती है. डुप्लीकेट एसेसरीज पर कार्रवाई करने के लिए एप्पल ने निजी कंपनी को नियुक्त किया है. उसके अधिकारी कुंदन बेलोरो ने इसकी सीताबर्डी पुलिस को सूचना दी. इसके आधार पर पुलिस ने राहुल बाजार और हनुमान गली में दबिश दी. वहां विजय शीतलदास माखिजानी (43) साईंशरण, जरीपटका, नारायण गोवर्धनदास मोहनानी (68) वंजारी नगर, मेडिकल चौक, रामाराम केसाराम चौधरी (30) शकुंतला अपार्टमेंट, धंतोली तथा जेपाराम देवाराम चौधरी (28) टेकड़ी मार्ग, सीताबर्डी की दुकान में एप्पल का डुप्लीकेट सामान मिला. उनसे एडॉप्टर, यूएसबी केबल, एयरपॉड, मोबाइल बैंक कवर, ईयरपॉड, बैक ग्लास सहित 80 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया.
 
आरोपी व्यापारी काफी समय से इस कारोबार में सक्रिय है. वह मोबाइल शहर के कई विक्रेताओं को होलसेल और चिल्लर डुप्लीकेट एसेसरीज की बिक्री करते हैं. इस कारोबार में काफी मुनाफा है. इस वजह से सीताबर्डी के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में डुप्लीकेट एसेसरीज की बिक्री का कारोबार बढ़ रहा है. आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जोन-दो के डीसीपी राहुल मदने तथा एसीपी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पीआई आसाराम चोरमले, एपीआई सोनटक्के, संतोष कदम, कर्मचारी चंद्रशेखर, संदीप, महेश, जयंता, नंदू, आबा, प्रशांत, अकीब, वंदना तथा सुनीता ने की.