आपली बस के स्टूडेंट पास बनाने की शुरुआत

    04-Jun-2024
Total Views |

start of making student pass for aapli bus
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर :
नागपुर मनपा के परिवहन विभाग की ओर से आपली बस के विद्यार्थियों की सहूलियत वाली पास बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी के मार्गदर्शन में तीन केंद्र में पास बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मासिक व त्रैमासिक पास की सुविधा रहेगी । पटवर्धन डिपो, सीताबर्डी स्थित मनीष मार्केट बिल्डिंग की तीसरी मंजिल, वाड़ी चुंगी नाका नंबर 10 स्थित वाड़ी डिपो, वासुदेव नगर मेट्रो स्टेशन के पास हिंगना डिपो में पास बनाया जा सकेगा।
 
सीताबर्डी केंद्र पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक तथा वाड़ी डिपो व हिंगना डिपो में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पास बनाए जा सकेंगे। परिवहन विभाग के अनुसार पास के लिए विद्यार्थियों को स्कूल के मुख्याध्यापक के हस्ताक्षर, स्कूल की मुहर वाला बोनाफाइड प्रमाणपत्र आवश्यक है। केंद्र पर आवेदन में सभी जानकारी भरकर पासपोर्ट आकार के फोटो और बोनाफाइड सर्टिफिकेट लगाकर देना होगा।