Lok Sabha Election Result 2024 : अकोला में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने; 20 वे राउंड से बीजेपी के अनूप धोत्रे आगे

04 Jun 2024 19:07:01

bjp anup dhotre leading from akola in loksabha election 2024 - Abhijeet Bharat
 
अकोला : अकोला लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। वोटों की गिनती में 14 वे राउंड तक कांग्रेस के डॉ. अभय पाटिल आगे चल रहे थे। 15वें राउंड में आखिरकार बीजेपी के अनूप धोत्रे ने डॉ. पाटिल पर 1 हजार 954 वोटों से अघाड़ी हासिल कर ली। अकोला लोकसभा क्षेत्र में इस साल त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतों की गिनती विधानसभावार 14-14 की कुल 84 टेबलों पर की जा रही है।
 
18 लाख 90 हजार 814 मतदाताओं में से 11 लाख 68 हजार 366 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतगणना के पहले राउंड से ही कांग्रेस के अभय पाटिल और बीजेपी के अनुप धोत्रे के बीच टक्कर है. वंचित आघाडी के प्रकाश आंबेडकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अभय पाटिल ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली. 14वें राउंड तक अभय पाटिल 9 हजार 074 वोटों से आगे चल रहे थे. 15वें राउंड में तस्वीर बदल गई है. इस राउंड में अनूप धोत्रे ने पहली बार 1 हजार 954 वोटों से बढ़त बनाई. 16वें राउंड में अनूप धोत्रे की बढ़त 3 हजार 781 वोटों से बढ़ गई। 16वें राउंड के अंत तक अनूप धोत्रे को 2 लाख 87 हजार 912, अभय पाटिल और एडवोकेट को 2 लाख 84 हजार 131, प्रकाश अंबेडकर को 1 लाख 72 हजार 709 वोट मिले हैं. 20 वे राउंड तक डॉ. अभय पाटील (INC) 18210, अनूप धोत्रे (BJP) 21348, और ऍड. प्रकाश आंबेडकर (VBA) 8655 मत मिले है।
Powered By Sangraha 9.0