भंडारा :
भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के चुनाव में डटे 18 उम्मीदवारों की तकदीर का पिटारा 4 जून को खुलेगा, जब वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, किसे पराजय झेलनी पड़ेगी, किसे कितने वोट मिलेंगे, सटीक होने का दावा करने वाले 'एग्जिट पोल' के पूर्वानुमान कितने सच साबित होंगे इत्यादि सवालों के जवाब मंगलवार को मतगणना के राउंड-दर-राउंड आनेवाले नतीजों से मिलने लगेंगे और इसी के साथ साफ हो जाएगा कि क्षेत्र के मतदाताओं पर राजनीतिक दलों की पकड़ कितनी है। बता दे कि भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में गत 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. इसमें 18 लाख 27,188 मतदाताओं में 12 लाख 24,956 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का कुल प्रतिशत 67.04 दर्ज किया गया था।
इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सांसद सुनील मेंढे, कांग्रेस के डॉ. प्रशांत पडोले, बसपा के संजय कुंभलकर, वीबीए के संजय केवट और निर्दलीय के तौर मैदान में उतरे पूर्व कांग्रेस विधायक सेवक वाघाये समेत 18 उम्मीदवारों ने तकदीर आजमाई, भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता आया है. लिहाजा माना जा रहा है कि इस बार भी सीधी टक्कर इन्हीं मुख्य 2 दलों के बीच हुई है। ऐसे में अहम सवाल यही है कि इस चुनाव में आखिर जीत किसकी होगी? क्या भाजपा के मेंढे 2019 की मानिद संसदीय क्षेत्र पर अपना वर्चस्व बनाए रखने में कामयाब होंगे या कांग्रेस के डॉ. पडोळे बाजी मार ले जाएंगे। भाजपा के सुनील मेंढे और कांग्रेस के डॉ. प्रशांत पडोले समेत 18 उम्मीदवार थे मैदान में अब मंगलवार को राउंड-दर-राउंड नतीजे सामने आएंगे।