'शर्माजी की बेटी' की स्पेशल स्क्रीनिंग! ताहिरा कश्यप के डायरेक्टोरियल डिब्यूट में लगा सितारों का जमावड़ा

27 Jun 2024 14:54:30
- आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू, सोनाली बेंद्रे और अन्य की दिखी मौजूदगी
 
Tahira Kashyap
 (Image Source : Agency)
 
मुंबई :
प्राइम वीडियो ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) खुराना के मच अवेटेड डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म "शर्माजी की बेटी" के ग्लोबल प्रीमियर से ठीक दो दिन पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की। इस खास शाम में फिल्म की लीड कास्ट साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सैयामी खेर, वंशिका तपारिया और अरिस्ता मेहता के साथ-साथ डायरेक्टर ताहिरा कश्यप खुराना भी मौजूद थीं। इनके अलावा इस मौके पर प्राइम वीडियो इंडिया से मनीष मेंघानी, अप्लॉज एंटरटेनमेंट से समीर नायर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट से तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
 
Tahira Kashyap (Image Source : Agency)
 
इस स्टार-स्टडेड शाम में आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू, सोनाली बेंद्रे, फातिमा सना शेख, करिश्मा तन्ना, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, अपारशक्ति खुराना, मुकेश छाबड़ा, सुरवीन चावला, कीर्ति कुल्हारी, अर्जन बाजवा, अश्मित पटेल, अभिषेक बनर्जी, श्रेया धनवंतरी, मेयांग चांग, ​​अभिमन्यु दसानी, अमोल पाराशर, महिमा मकवाना, रमेश तौरानी, ​​आनंद एल राय, मोहित सूरी, जीतेंद्र कुमार और कई अन्य सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। यह सभी सेलेब्स फिल्म की कास्ट और क्रू के लिए अपना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए शामिल हुए।
  
Tahira Kashyap
  (Image Source : Agency)
 
शर्माजी की बेटी एक लाइट हार्टेड और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, जो महिलाओं की एंपावरमेंट और उनके सामने आने वाली चैलेंजेस पर रोशनी डालती है। ये कहानी तीन मिडल क्लास महिलाओं और दो टीनएज लड़कियों की है, जिनका सर नेम शर्मा है। फिल्म के जरिए उनके अलग अलग अनुभव और संघर्षों को खूबसूरती से स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश की गई है।
 
Tahira Kashyap  (Image Source : Agency)
 
"शर्माजी की बेटी" को अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मीडिया द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म ताहिरा कश्यप खुराना द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई है। इसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास भी हैं। "शर्माजी की बेटी" का प्रीमियर 28 जून को भारत और 200 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से किया जाएगा।
Powered By Sangraha 9.0