बार्टी में मनाई गई राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज जयंती

    27-Jun-2024
Total Views |

rajarshi chhatrapati shahu maharaj jayanti celebrated in barti
 (Image Source : Internet/ Representative)
 
नागपुर।
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, बार्टी, के पुणे क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर ने राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल वाल्के, प्रोजेक्ट ऑफिसर सुनीता झाडे, तुषार सूर्यवंशी, शीतल गाडलिंग, नागेश वाहुरवाघ, सरिता महाजन, मंगेश चहांडे और बार्टी आईबीपीएस सेंटर के छात्र गण उपस्थित थे।