Akola : शिवनी हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा ! सांसद अनूप धोत्रे ने बताया कब होगा टेक ऑफ

    20-Jun-2024
Total Views |



akola air service will start soon from shivni airport  anoop dhotre told when it will take off
(Image Source : Internet/ Representative)  
 
अकोला :
ब्रिटिशकालीन शिवनी हवाई अड्डे से हवाई सेवा बंद होने के लिए राज्य की पूर्ववर्ती महा विकास अघाड़ी सरकार जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत कोई समझौता नहीं किया था। नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद अनूप धोत्रे ने गंभीर आरोप लगाया कि इस वजह से अकोला से उड़ान सेवा शुरू नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अब उस समस्या का समाधान हो गया है और जल्द ही मौजूदा रनवे से 19 सीटों वाली विमान सेवा शुरू की जाएगी।
 
शिवनी एयरपोर्ट हमारी प्राथमिकता
सांसद धोत्रे ने पत्रकारों से बात करते हुए सभी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों, विकास कार्यों, परियोजनाओं आदि पर विस्तार से चर्चा कर भविष्य में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा की पश्चिम विदर्भ में हवाई परिवहन के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले शिवनी हवाई अड्डे के मुद्दे को हल करने को प्राथमिकता दी जाएगी। रनवे के विस्तार के लिए निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। भाजपा विधायक इसके लिए राज्य सरकार से बात करेंगे। तत्कालीन राज्य सरकार की सहमति नहीं बनने के कारण यहां से विमान सेवा शुरू नहीं हो सकी। अब वह समस्या हल हो गई है।

जल्द 19 सीटर विमान सेवा शुरू होगी
अनूप धोत्रे ने आगे कहा की शिवनी से हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से विस्तृत चर्चा हुई। हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से भी बातचीत की गई है और उन्होंने शिवनी से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी जताई है। सांसद धोत्रे ने बताया कि शिवनी एयरपोर्ट के मौजूदा 1400 मीटर रनवे से जल्द ही 19 सीटर विमान सेवा शुरू की जाएगी। यह व्यापार, उद्योग और व्यापार वृद्धि के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार शिवनी हवाई अड्डे के विकास के लिए भारी धनराशि उपलब्ध कराएगी, जो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नियंत्रण में है।
 
अकोला के सड़क नेटवर्क को गति मिली
सांसद अनूप धोत्रे ने कहा कि जिले से गुजरने वाले अधिकांश राष्ट्रीय राजमार्ग पूरे हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 का फोरलेन कार्य पूरा हो चुका है। अकोला-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 161 का भी निर्माण किया गया। अकोला-अकोट रोड के काम में कई दिक्कतें आईं. अब ठेकेदार बदलने के बाद इस मार्ग का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गांधीग्राम में नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी। सांसद धोत्रे ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से जिले में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का नेटवर्क बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।
 
औद्योगिक संपदा के विस्तार पर जोर
सांसद धोत्रे ने कहा की औद्योगिक विकास की बात करें तो कई बड़े उद्योग काम कर रहे हैं और हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। वहां सड़कें और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। जिले में एक 'ट्रांसपोर्ट हब' भी है। जिले में कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लिए अनुकूल माहौल है और इस संबंध में वह जिले में और बड़े उद्योगों को लाने की पहल भी करेगी। औद्योगिक संस्थान में अधिकांश मध्यम एवं लघु उद्योग चल रहे हैं। सांसद धोत्रे ने कहा कि बड़े उद्योगों को यहां लाने के लिए औद्योगिक संपदा का विस्तार करने पर मुख्य फोकस रहेगा।